Search

ITI Grading

दोस्तों , जब भी हमें ITI में एडमिशन लेना होता है तो हम पता नहीं कर पाते कि कौन सा ITI अच्छा है , कौन सा ITI नहीं। हम अपनी पढाई पर अपने मां -बाप के खून पसीने की कमाई का पैसा खर्च करते है. उसमे भी अगर हम अनजाने और मासूमियत में गलत कॉलेज चुन लें , तो हमारा पूरा करियर चौपट हो जाता है।  आपके इस समस्या के निदान के लिए डी.जी टी (Directorate General of Training ) ने देश भर के ITI की ग्रेडिंग की है।  इसमें हर ITI को उनके गुणवत्ता के आधार पर ० से ५ अंक दिए गए है किसी भी ITI  में एडमिशन लेने से पहले एक बार उसकी ग्रेडिंग जरूर देखे। जिस ITI के जितने ज्यादा अंक होंगे , वो आईटीआई की पढ़ाई का स्तर , सुविधाये  अच्छी होंगी।

दोस्तों ये ग्रेडिंग सरकार ने कई पैमानों के आधार पर की है जैसे कुछ प्रमुख ये हैं –

  • कितने लोंगो की नौकरी लगती है , रोजगार मेला कराये जाते है या नहीं ?
  • पढ़ाने वाले कितने शिक्षक है और उनका स्तर कैसा  है ?
  • लैब और क्लासेज कितनी आधुनिक है ?
  • लड़किओं और विकलांगो के लिए सुविधापूर्ण है या नहीं 
  • किस टाइप की ट्रेड्स है और क्या उनका इंडस्ट्री से MOU है ?
 

मेरी ITI की वेबसाइट पर दी गयी ग्रेडिंग डी.जी टी (Directorate General of Training ) के आर्डर से ली गयी है , जो डी.जी टी ने अपने वेबसाइट पर सभी जन-सामान्य के लिए डाला   था।  ऑफिस आर्डर देखने के लिए यहां क्लिक करें . 

अगर आप आईटीआई कर रहे है या किसी भी सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे है, और फ्री में संपूर्ण ऑनलाइन क्लासेज , टेस्ट्स  सरकारी भर्ती से जुडी हुई जानकारी पाना चाहते है तो ये टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना न भूले (यहां से जुड़ें )

किसी भी ITI की ग्रेडिंग देखने के लिए  नीचे दिए गए Search Box में आईटीआई का नाम या जिला या राज्य इंग्लिश में लिखे , नीचे वाली तालिका अपने आप आपके जरुरत के हिसाब से उसकी ग्रेडिंग दिखा देगी। जैसे आपको दिल्ली  के सारे ITI की ग्रेडिंग देखनी है तो Search में  “Delhi ” टाइप करके नीले लेंस का बटन दबाएं

ग्रेडिंग देखने के लिए नीचे दिए search box में अपने राज्य जिला या ITI का नाम लिखे

hi_INहिन्दी