Search

इलेक्ट्रीशियन क्रैश कोर्स

रेलवे , इसरो , पॉवरग्रिड, राज्य विद्युत् निगम, और अन्य संस्थाओ के लिए अति उपयोगी

उद्देश्य

इस फ्री  कोर्स में डी.जी टी (DGT) के पैटर्न आधारित सारे महत्वपूर्ण प्रश्न  और उनके सोलुशन का विवरण मिलेगा और आपकी सारी कॉन्सेप्ट्स को विस्तार पूर्वक क्लियर किया जाएगा। 

माध्यम

इस फ्री कोर्स के माध्यम से आपको वीडियो लेक्चर और फ्री ऑनलाइन टेस्ट मिलेंगे जो सरकारी नौकरियों में पूछे जाने वाले प्रश्नों  के आधार पर होंगे। इस कोर्स में आपकी समस्याओं का निदान एक टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से किया जाएग

शुल्क/फीस

यह कोर्स बिल्कुल फ्री है इसमें आपको कुछ भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है.अगर यह कोर्स आपके लिए उपयोगी साबित होता है तो आप हमें पेटीएम के माध्यम से अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं

कहा जाता है कि सफलता का कोई छोटा रास्ता नहीं होता है सफलता पाने के लिए आपको जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है. आपने यूट्यूब में कई ऐसे वीडियोस देखे होंगे जिनमें आपको प्रश्नों को हल कराया जाता है लेकिन उनके पीछे के कांसेप्ट को नहीं समझाया जाता है ऐसी परिस्थिति में आप को सिर्फ रटने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं होता। आपका  ज्ञान अधूरा रह जाता है मेरी आईटीआई में हमारा प्रयास आपके ज्ञान को पूरा करने से है. यह हमारे लिए बहुत आसान है कि आपको 15 प्रश्न दे दिए जाएं और रटने  के लिए बोल दिए जाएं।पर इससे आपका भला नहीं होगा आप हर वर्ष की तरह सरकारी परीक्षा देते रहेंगे पर सिलेक्शन कभी नहीं होगा

इस फ्री कोर्स में हमने आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को सरकारी नौकरी को ध्यान में  रखते हुए,  सारे कांसेप्ट को पूरा करने की कोशिश की है. इसमें सरकारी परीक्षाएं जैसे राज्य विद्युत निगम, रेलवे, पावर ग्रिड, डिफेंस इत्यदि  के पिछले सालों के प्रश्नों  को भी समाहित किया गया है. यह हम आपको गारंटी देते हैं इस कोर्स को पूरा करने के बाद सरकारी परीक्षा में पूछे जाने वाले इलेक्ट्रीशियन ट्रेड थ्योरी के के प्रश्न आप बड़ी सरलता पूर्वक हल कर पाएंगे। आपको आपको नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना है

१. -वीडियो लेक्चर को ध्यान पूर्वक सुनना है और उसके नोट बनाने हैं

२. अभ्यास के लिए दिए गए प्रश्नों को हल करना है और उनको याद करने के लिए बार-बार दोहराना है

३- कोई भी संदेह आने पर आप टेलीग्राम ग्रुप पर अपना डाउट और संदेह पूछ सकते हैं. 

UPPCL TG 2 की फ्री टेस्ट सीरीज अभी ज्वाइन करें 

AC सर्किट्स

Coming soon

चुंबकत्व व संधारित्र

Coming soon

वायरिंग व अर्थिंग

Coming soon

प्रदीपन

Coming soon

DC जनरेटर व मोटर

Coming soon

AC मोटर

Coming soon

AC जनरेटर

Coming soon

इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट्स

Coming soon

DC मोटर ड्राइव्स

Coming soon

विद्युत् जनरेशन

Coming soon

विद्युत् ट्रांसमिशन

Coming soon

सर्किट ब्रेकर्स

Coming soon

hi_INहिन्दी