दोस्तों , जब भी हमें ITI में एडमिशन लेना होता है तो हम पता नहीं कर पाते कि कौन सा ITI अच्छा है , कौन सा ITI नहीं। हम अपनी पढाई पर अपने मां -बाप के खून पसीने की कमाई का पैसा खर्च करते है. उसमे भी अगर हम अनजाने और मासूमियत में गलत कॉलेज चुन लें , तो हमारा पूरा करियर चौपट हो जाता है। आपके इस समस्या के निदान के लिए डी.जी टी (Directorate General of Training ) ने देश भर के ITI की ग्रेडिंग की है। इसमें हर ITI को उनके गुणवत्ता के आधार पर ० से ५ अंक दिए गए है। किसी भी ITI में एडमिशन लेने से पहले एक बार उसकी ग्रेडिंग जरूर देखे। जिस ITI के जितने ज्यादा अंक होंगे , वो आईटीआई की पढ़ाई का स्तर , सुविधाये अच्छी होंगी।
दोस्तों ये ग्रेडिंग सरकार ने कई पैमानों के आधार पर की है जैसे कुछ प्रमुख ये हैं –
मेरी ITI की वेबसाइट पर दी गयी ग्रेडिंग डी.जी टी (Directorate General of Training ) के आर्डर से ली गयी है , जो डी.जी टी ने अपने वेबसाइट पर सभी जन-सामान्य के लिए डाला था। ऑफिस आर्डर देखने के लिए यहां क्लिक करें .
अगर आप आईटीआई कर रहे है या किसी भी सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे है, और फ्री में संपूर्ण ऑनलाइन क्लासेज , टेस्ट्स सरकारी भर्ती से जुडी हुई जानकारी पाना चाहते है तो ये टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना न भूले (यहां से जुड़ें )
किसी भी ITI की ग्रेडिंग देखने के लिए नीचे दिए गए Search Box में आईटीआई का नाम या जिला या राज्य इंग्लिश में लिखे , नीचे वाली तालिका अपने आप आपके जरुरत के हिसाब से उसकी ग्रेडिंग दिखा देगी। जैसे आपको दिल्ली के सारे ITI की ग्रेडिंग देखनी है तो Search में “Delhi ” टाइप करके नीले लेंस का बटन दबाएं
This website is owned and managed by Arpit Srivastava to assist students in exam preperation. This website consists most often asked questions in different exams. This is no fee to use this website.