Search

Electrician-दैनिक अभ्यास

दोस्तों , हम  जानते है की अभ्यास के बिना किसी भी तरीके से सफलता  पायी जा सकती।  हमें यह भी  मालूम है कि इस बात को आप  अपनी तैयारी  रणनीति में शामिल करके चल रहे होंगे। पर इसमें बहुत कुछ सुधार करके आपके सरकारी नौकरी में सिलेक्शन के चान्सेस को बढ़ाया जा सकता है, नीचे दिए गए (+) के निशान पर क्लिक करें।  

दोस्तों , हम  जानते है की अभ्यास के बिना किसी भी तरीके से सफलता  पायी जा सकती।  हमें यह भी  मालूम है कि इस बात को आप  अपनी तैयारी  रणनीति में शामिल करके चल रहे होंगे।  पर यह देखा  गया है ज्यादातर लोग टेलेग्राम , व्हाट्सप्प ग्रुप पर प्रश्नो का अभ्यास करते  हैं. हमारा भी टेलेग्राम ग्रुप है, (यहां से जुड़े) हम भी वहां पर प्रैक्टिस करा सकते हैं , पर मेरी ITI की टीम ने  ऐसा पाया है  कि टेलीग्राम पर अभ्यास करना एक अच्छी रणनीति नहीं है , क्योंकि इस तरीके से अभ्यास करने के कई नुकसान है  जैसे

  • अगर हम समय पर ग्रुप की  Quiz ज्वाइन नहीं  कर पाते तो  सारे प्रश्न छूट जाते हैं
  • पिछले प्रश्न Chat में पीछे चले जाते हैं, और उनका हम रिवीजन नहीं कर पाते, और ना ही नोट्स बना पाते हैं 
  • प्रश्नो के बीच में अन्य मेंबर्स अपने उत्तर  देते है , इस comment करते तो हमारा ध्यान भटक जाता है.
  • टेलीग्राम में लोग कोई भी प्रश्न कहीं से भी, किसी भी टॉपिक से शुरू कर देते है, तो अध्यायवार और टोपिकवाइज प्रैक्टिस नहीं हो पाती।  ये खासकर उन दोस्तों के लिए बहुत घातक है जिन्होंने अभी अभी पढ़ाई शुरू की है। उनका धैर्य टूट जाता है और मोरल डाउन हो जाता है.
 
 
इन चीजों को ध्यान में रखते हुए मेरी ITI ने दैनिक अभ्यास श्रंख्ला (डेली प्रैक्टिस सीरीज) को शुरू करने का निर्णय लिया है , जो आपके ऊपर बताई गयी कमी को पूरा सुधार देगा और आपकी अभ्यास करने की रणनीति को मजबूत कर देगा , इसमें आपको प्रतिदिन टोपिकवाइस (अध्यायवार ) प्रश्न दिए जायेंगे , जिनका आपको वीडियो सोलुशन और डिस्कशन भी दिया जायेगा , जो आपको कई फायदे दे सकता है , जैसे
  • आपको किसी भी ग्रुप्स में हर टाइम एक्टिव नहीं रहना होगा, और अपना समय बचा सकते हैं, उसका उपयोग और ज्यादा पढ़ने में कर सकते हैं
  • आपको सारे प्रश्न टॉपिकवाइज मिलेंगे तो आप एक दिन पहले से तैयारी करके प्रश्नो को हल कर सकते है।
  • यदि आप प्रतिदिन प्रैक्टिस नहीं भी कर पा रहे तो सारे पुराने दिनों के प्रश्न इस वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे , तो आपके कोई प्रश्न छूटेंगे नहीं, और जब परीक्छा नजदीक हो तो आप अपने अनुसार रिवीजन कर सकते हैं। 
  • आपको हर प्रश्नो का यूट्यूब के माध्यम से वीडियो डिस्कशन दिया जायेगा, जिसको सुन कर आप अपने डॉब्टस क्लियर कर सकते है, बाकि बचे-कुचे डॉब्टस के लिए टेलीग्राम ग्रुप तो है ही।
  • ये प्रश्न इस तरीके से कराये जायेंगे की एक हफ्ते में आपके सारा सिलेबस ख़तम हो जाये , जिससे पूरा सिलेबस आपकी उंगलिओं पर रहे।
  • हम अपने प्रश्नो को  अधिक से अधिक श्रोतो से रखने का पूरा प्रयास करेंगे , जिससे आपके आने वाले सारे परीक्छाओं की तैयारी  एक साथ हो सके
 
,

हम नही जानते आपको इस तरीके पर कितना भरोषा है, पर हमारे सारे एक्सपर्ट की टीम ये मानती  है कि इससे अच्छा और सिस्टेमेटिक कोई और तरीका संभव नहीं हैं , हम आपको विश्वास दिलाते है आप इस तरीके को कुछ दिन अपना के देखिये , आप अपने ज्ञान के स्तर और आत्मविश्वास में अंतर पाएंगे।   अभी हम ये ट्रायल बेसिस पे  इलेक्ट्रीशियन के लिए  शुरू कर रहे है  , फिटर के लिए आपके सहयोग को देख कर बाद में शुरू करेंगे , प्रश्न प्रतिदिन इस तरीके से पूंछे जायेंगे।

DayTopic
Mondayसुरक्षा नियम और हस्त औज़ार, मुलभूत नियम, वायरिंग व अर्थिंग
Tuesdayबैटरी ,DC जनरेटर व मोटर
WednesdayAC मोटर, AC जनरेटर
Thursdayविद्युत् जनरेशन, विद्युत् ट्रांसमिशन, सर्किट ब्रेकर्स
Fridayमापक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट्स, प्रदीपन
Saturdayकंप्यूटर & सामान्य ज्ञान
Sundayरिवीजन के लिए खाली
hi_INहिन्दी