दोस्तों , हम जानते है की अभ्यास के बिना किसी भी तरीके से सफलता पायी जा सकती। हमें यह भी मालूम है कि इस बात को आप अपनी तैयारी रणनीति में शामिल करके चल रहे होंगे। पर यह देखा गया है ज्यादातर लोग टेलेग्राम , व्हाट्सप्प ग्रुप पर प्रश्नो का अभ्यास करते हैं. हमारा भी टेलेग्राम ग्रुप है, (यहां से जुड़े) हम भी वहां पर प्रैक्टिस करा सकते हैं , पर मेरी ITI की टीम ने ऐसा पाया है कि टेलीग्राम पर अभ्यास करना एक अच्छी रणनीति नहीं है , क्योंकि इस तरीके से अभ्यास करने के कई नुकसान है जैसे
- अगर हम समय पर ग्रुप की Quiz ज्वाइन नहीं कर पाते तो सारे प्रश्न छूट जाते हैं
- पिछले प्रश्न Chat में पीछे चले जाते हैं, और उनका हम रिवीजन नहीं कर पाते, और ना ही नोट्स बना पाते हैं
- प्रश्नो के बीच में अन्य मेंबर्स अपने उत्तर देते है , इस comment करते तो हमारा ध्यान भटक जाता है.
- टेलीग्राम में लोग कोई भी प्रश्न कहीं से भी, किसी भी टॉपिक से शुरू कर देते है, तो अध्यायवार और टोपिकवाइज प्रैक्टिस नहीं हो पाती। ये खासकर उन दोस्तों के लिए बहुत घातक है जिन्होंने अभी अभी पढ़ाई शुरू की है। उनका धैर्य टूट जाता है और मोरल डाउन हो जाता है.